अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Tue, 23 Sep 2025 08:22 AM IST

बुजुर्ग महिला का कहना है कि इस मामले में कोर्ट ने स्टे दे रखा है। इसके बावजूद प्रदीप सरावगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर दी। उन्होंने आला पुलिस अफसरों से गुहार लगाई।


Jhansi: Case filed against former BJP Metropolitan President, accused of land grabbing, elderly woman files r

थाना सीपरी बाजार, झांसी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं पराग दुग्ध संघ के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी के खिलाफ बुजुर्ग महिला ने जमीन कब्जाने के लिए जेसीबी चलाकर बाउंड्रीवाल गिराने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

loader

सिविल लाइंस निवासी बुजुर्ग महिला मीरा सरावत ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के इलाज के लिए झांसी से बाहर गई थी। उसी दौरान झांसी खास स्थित उसकी बेशकीमती जमीन (आराजी संख्या 2413) को हड़पने के उद्देश्य से पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी अपने साथी मुकेश यादव निवासी ग्वालियर रोड के साथ 12 सितंबर को उसके प्लॉट पर जा पहुंचे। आरोपियों ने जेसीबी लगाकर उसकी बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर दी। सारी ईंट हटाकर अपने प्लॉट पर रख ली। सूचना मिलने पर वह झांसी लौट आई। वहां पहुंचकर उनके विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उनको जान से मार डालने की धमकी दी।

बुजुर्ग महिला का कहना है कि इस मामले में कोर्ट ने स्टे दे रखा है। इसके बावजूद प्रदीप सरावगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर दी। उन्होंने आला पुलिस अफसरों से गुहार लगाई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि बुजुर्ग महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *