{“_id”:”690ebe4ad54d6375a1022601″,”slug”:”jhansi-case-of-sending-woman-to-jail-gains-momentum-ig-reprimands-entrusts-investigation-to-ssp-2025-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: महिला को जेल भेजने के मामले ने पकड़ा तूल, आईजी ने दरोगा को फटकारा, एसएसपी को साैंपी जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीड़ित पक्ष की पूरी बात सुनने के बाद आईजी ने तत्काल नई बस्ती चौकी इंचार्ज नितीश भारद्वाज को तलब कर लिया। आईजी ने दरोगा नितीश से पूछने पर वह जेल भेजने के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके।
एसएसपी कार्यालय, झांसी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली के नई बस्ती इलाके में पिछले दिनों हुई मामूली मारपीट में एक महिला को जेल भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया।
Trending Videos
शुक्रवार को पीड़ित पक्ष ने आईजी आकाश कुलहरि से मिलकर गुहार लगाई। पुलिस पर जानबूझकर इकतरफा कार्रवाई का आरोप लगााया। उनकी पूरी बात सुनने के बाद आईजी ने तत्काल नई बस्ती चौकी इंचार्ज नितीश भारद्वाज को तलब कर लिया। आईजी ने दरोगा नितीश से पूछने पर वह जेल भेजने के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। पीड़ित पक्ष का आरोप था कि उनकी ओर से सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की।
पुलिस की इकतरफा कार्रवाई से आईजी नाराज हो गए। उन्होंने दरोगा समेत अफसरों को भी इस कार्रवाई के लिए जमकर फटकार लगाई। इस मामले की जांच उन्होंने एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति को सौंपी है।