अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Sat, 08 Nov 2025 09:22 AM IST

पीड़ित पक्ष की पूरी बात सुनने के बाद आईजी ने तत्काल नई बस्ती चौकी इंचार्ज नितीश भारद्वाज को तलब कर लिया। आईजी ने दरोगा नितीश से पूछने पर वह जेल भेजने के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। 


Jhansi: Case of sending woman to jail gains momentum, IG reprimands, entrusts investigation to SSP

एसएसपी कार्यालय, झांसी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


कोतवाली के नई बस्ती इलाके में पिछले दिनों हुई मामूली मारपीट में एक महिला को जेल भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया।

Trending Videos



शुक्रवार को पीड़ित पक्ष ने आईजी आकाश कुलहरि से मिलकर गुहार लगाई। पुलिस पर जानबूझकर इकतरफा कार्रवाई का आरोप लगााया। उनकी पूरी बात सुनने के बाद आईजी ने तत्काल नई बस्ती चौकी इंचार्ज नितीश भारद्वाज को तलब कर लिया। आईजी ने दरोगा नितीश से पूछने पर वह जेल भेजने के बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। पीड़ित पक्ष का आरोप था कि उनकी ओर से सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की।



पुलिस की इकतरफा कार्रवाई से आईजी नाराज हो गए। उन्होंने दरोगा समेत अफसरों को भी इस कार्रवाई के लिए जमकर फटकार लगाई। इस मामले की जांच उन्होंने एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति को सौंपी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *