वाहन मालिकों को शासन ने एक बड़ी राहत दी है। 2017 से लेकर 2021 तक के लंबित चालानों को माफ करने का निर्णय लिया है। इसका झांसी जनपद में 16.50 हजार वाहन मालिकों को लाभ मिलेगा। विभाग ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, चालान माफी का यह फैसला उन मामलों पर लागू होगा, जो या तो अदालत में लंबित हैं या समयसीमा समाप्त हो जाने के कारण अदालती प्रक्रिया में नहीं भेजे गए हैं।

loader

परिवहन विभाग झांसी में वर्ष 2017 से 2021 के बीच हुए चालानों में कई चालानों का निस्तारण कर दिया गया है। 16.50 हजार चालान ऐसे हैं, जो अभी भी लंबित चल रहे हैं। शासन के आदेश के बाद अब इन चालानों को माफ किया जाएगा। साथ ही इन चालानों से जुड़े फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर और एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) जैसे अवरोध भी स्वतः हट जाएंगे। हालांकि, टैक्स से जुड़े चालान इस राहत के दायरे से बाहर रहेंगे। इसके साथ ही एक महीने के भीतर सभी चालानों की स्थिति पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएगी। जहां वाहन मालिक चालान का स्टेटस देख सकेंगे।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ.सुजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में आदेश प्राप्त हो गया है, इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *