Jhansi: Chaos prevails in Bhojla Mandi, farmers and traders are troubled.

बुंदेलखंड विशेष पैकेज के तहत निर्मित भोजला मंडी में फैली अव्यवस्थाओं से व्यापारी परेशान हैं। नियमित सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। वहीं, झाड़ियों का कटान न होने से मंडी परिसर जंगल की तरह लग रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बारिश में दुकानों की छत से पानी टपकता है तो दुकानों के फर्श को चूहों ने खोखला कर दिया है। मंडी में लगे निशुल्क पानी की सुविधा नहीं मिल रही है। शौचालयों पर भी ताले लटक रहे हैं। कई स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं तो कुछ बिजली के खंभे पर बत्ती ही नहीं है।
शासन ने मंडी व्यापारियों को अधिक सुविधाओं देने के लिए उन्नाव-बालाजी रोड स्थित गांव भोजला में विशिष्ट मंडी का निर्माण 2014 में शुरू कराया था। मंडी में तीन श्रेणियों में दुकानों का आवंटन किया गया। व्यापारियों के अलावा पल्लेदार एवं मुनीम एसोसिएशन के नेताओं ने बताया कि पिछले करीब सात साल से मंडी स्थायी रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बारिश में अधिकांश दुकानों की छत से पानी टपकता है। नियमित सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी फैली पड़ी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *