
{“_id”:”690de6e7aedc7503ef01b1a5″,”slug”:”video-jhansi-councillors-create-ruckus-in-the-meeting-of-nagar-panchayat-baragaon-2025-11-07″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: नगर पंचायत बड़ागांव की बैठक में पार्षदों का हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

नगर पंचायत बड़ागांव की बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पार्षदों न बैठक का बहिष्कार करते हुए विरोध दर्ज किया है। पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष और ईओ अपने हिसाब से प्रस्ताव रख रहे थे जिसका हम लोगों ने विरोध किया है। पार्षद गौरव का कहना है कि हमारी यही मांग है कि जो भी काम हो गए हैं उनकी गुणवत्ता की जांच हो। वहीं, ईओ संजीव कुमार का कहना है कुछ समस्याएं आई थी जिनको दूर किया जायेगा।