पर्यावरण के लिहाज से अधिक से अधिक हरित ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सेवानिवृत्त दंपती अवधेश कुमार श्रीवास्तव और अर्चना सड़क मार्ग से कश्मीर से कन्याकुमारी के सफर के लिए निकले हैं। वह करीब आठ हजार किमी के सफर को अपनी कार से नापेंगे। झांसी पहुंचने पर दंपती ने अपनी यात्रा से जुड़ी बातें साझा कीं।
देहरादून निवासी अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक सेवा से निवृत्त होने के बाद से उनको सड़क मार्ग से देश को देखने की इच्छा थी। उनकी पत्नी अर्चना मुंबई स्थित एक विद्यालय में शिक्षिका थीं। इसके बाद दोनों पर्यावरण का संदेश देने अपने सफर पर निकल पड़े।
15 अगस्त को उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक कार से श्रीनगर (कश्मीर) से यात्रा आरंभ की। पूर्व बैंकर अवधेश के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार से सफर बेहद आरामदेह है। वह 13 राज्यों से होते हुए कन्याकुमारी पहुंचेंगे।