Jhansi Crime News MBA Student Shot In Broad Daylight Attacker Dies By Suicide After Firing

jhansi suicide
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गेट से करीब सौ मीटर दूर रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे सनसनीखेज घटनाक्रम में एक युवक ने एमबीए की छात्रा को तमंचे से गोली मारने के बाद खुद को भी उड़ा लिया। गोली की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। 

Trending Videos

गंभीर स्थिति में दोनों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि युवती की हालत नाजुक है। उसे आईसीयू में रखा गया। देर रात हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर कर दिया गया। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने अस्पताल पहुंचकर परिजन से बात की।

ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के तालाबपुरा मोहल्ला निवासी कृतिका चौबे (22) एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति के मुताबिक तालाबपुरा निवासी मनीष साहू (25) रविवार दोपहर कृतिका से मिलने झांसी आया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। कुछ वर्षों से उनके बीच अनबन चल रही थी। कृतिका ने मनीष से बात करनी बंद कर दी थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *