संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Fri, 26 Sep 2025 09:20 PM IST

ऊपरी मंजिल पर भवानी शंकर करीब 150 कन्याओं को भोज कराने के लिए भोजन बनवा रहे थे। इसी दौरान सिलिंडर में आग लग गई। सिलिंडर फटने से खिड़की का कांच टूटकर मकान मालिक को लग गया।


Jhansi: Cylinder explosion causes fire, youth injured

सिलेंडर फटने से दुकान में लगी आग और टूटा कांच
– फोटो : संवाद



विस्तार


बड़ा बाजार मुरली मनोहर मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह फुटवियर की दुकान के ऊपरी मंजिल में सिलिंडर लीकेज से आग लग गई। मकान मालिक भवानी शंकर अग्रवाल कन्या भोज के लिए भोजन बनवा रहे थे। आग से मची अफरा-तफरी के बीच सिलिंडर फटने से एक युवक के हाथ में कांच लगने से वह चोटिल हो गया। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।

loader

काेतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में मुरली मनोहर मंदिर के पास भवानी शंकर अग्रवाल का तीन मंजिला मकान है। नीचे फुटवियर की दुकान है। ऊपरी मंजिल पर भवानी शंकर करीब 150 कन्याओं को भोज कराने के लिए भोजन बनवा रहे थे। इसी दौरान सिलिंडर में आग लग गई। सिलिंडर फटने से खिड़की का कांच टूटकर मकान मालिक को लग गया।

धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि सिलिंडर में लीकेज के कारण आग लगी थी। इसी बीच सिलिंडर फट भी गया, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *