बड़ा बाजार मुरली मनोहर मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह फुटवियर की दुकान के ऊपरी मंजिल में सिलिंडर लीकेज से आग लग गई। मकान मालिक भवानी शंकर अग्रवाल कन्या भोज के लिए भोजन बनवा रहे थे। आग से मची अफरा-तफरी के बीच सिलिंडर फटने से एक युवक के हाथ में कांच लगने से वह चोटिल हो गया। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
काेतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में मुरली मनोहर मंदिर के पास भवानी शंकर अग्रवाल का तीन मंजिला मकान है। नीचे फुटवियर की दुकान है। ऊपरी मंजिल पर भवानी शंकर करीब 150 कन्याओं को भोज कराने के लिए भोजन बनवा रहे थे। इसी दौरान सिलिंडर में आग लग गई। सिलिंडर फटने से खिड़की का कांच टूटकर मकान मालिक को लग गया।
धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि सिलिंडर में लीकेज के कारण आग लगी थी। इसी बीच सिलिंडर फट भी गया, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।