Jhansi: Despite several calls, the ambulance failed to arrive...family members carried the injured on a cot to the CHC.

सरकार की चलाई जा रही निशुल्क एंबुलेंस सेवा की बदहाली का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 16 अक्टूबर थाना मोंठ इलाके से बम्हरौली गांव की नई बस्ती का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है करीब 35 वर्षीय कोमल फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लेकर परिवार और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 को कई बार फोन किया, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने मजबूर होकर चारपाई का सहारा लिया। परिजन घायल कोमल को चारपाई समेत लोडर वाहन से सीएचसी मोंठ लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। परिजनों ने लापरवााही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे जानकारी लगते ही पुलिस भी पहुंच गई।कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद परिजन घायल को प्राइवेट अस्पताल ले गये। वहीं, अधीक्षक डॉ माता प्रसाद राजपूत का कहना है कि एंबुलेंस उनके कार्य क्षेत्र नियंत्रण में नहीं रहती है। फिर भी इसकी जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि रात में कुछ लोग मरीज को लेकर आये थे और रात में एक्स-रे कराने की जिद कर रहे थे। जबकि रात यह सुविधा नहीं है। इसकाे लेकर विवाद करने लगे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *