

{“_id”:”682509cb935f28780700bee9″,”slug”:”jhansi-division-ranks-first-on-cm-dashboard-portal-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-555128-2025-05-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर झांसी मंडल का पहला स्थान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के तहत प्रदेश में झांसी मंडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि, झांसी जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
डीएम मृदुल चौधरी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि जिले को दूसरी रैंक मिली है। डीएम ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के तहत प्रभावी क्रियान्वयन के साथ कार्य संस्कृति में सुधार लाना प्राथमिकता है। सभी विभाग अपने कर्मचारियों की इसी प्रेरणा के साथ काम करें। ताकि, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनहित में सफल क्रियान्वयन पूर्ण हो सके। ब्यूरो