
79वें स्वतंत्रता दिवस पर झांसी जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने ऐतिहासिक किले पर झंडारोहण किया और प्राचीर से उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को याद करते हुए नमन किया, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता में योगदान दिया है। डीएम ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आज सब को पता है कि देश में क्या हो रहा है बाहर क्या हो रहा है। एआई नई टेक्नोलॉजी आ गई है। बहुत अवसर हैं। देश की उन्नति में अपना योगदान दें। इसलिए पढ़ाई करें और आगे बढ़े।