संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Thu, 14 Aug 2025 02:26 PM IST

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग के शव को बरामद किया।


Jhansi: Elderly man dies after drowning in a pond, accident happened while fishing

घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : संवाद



विस्तार


ग्राम भसनेह निवासी हरदयाल अहिरवार (65) बृहस्पतिवार की सुबह तकरीबन छह बजे गांव में स्थित तालाब पर मछली पकड़ रहे थे। इसी दरम्यान उनका पैर फिसल गया और वे तालाब के गहरे पानी में समा गए। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा। उन्होंने परिजनों की इसकी सूचना दी। इस पर चीख-पुकार करते हुए परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग के शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *