
जनपद की तहसीलों से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च यात्रा निकाली। यह यात्रा तहसीलों से झांसी कचहरी पर समाप्त हुई। किसानों को कहना है कि बारिश से उनकी फसल नष्ट हो गई। जिसको लेकर लगातार शिकायतें की गई। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सर्वे नहीं हो पाया।