
मऊरानीपुर में डीएपी खाद न मिलने से परेशान होकर किसान तहसील के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल रही। सूचना पाकर तहसीलदार ललित कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। किसानों को काफी देर तक समझते रहे टोकन का आश्वासन दिया गया। इसके बाद किसान एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठ गए। जानकारी लगते ही उपजिलाधिकारी श्वेता साहू, कोतवाल विद्या सागर सिंह, इंद्रपाल सरोज मौके पर पहुंचे काफी देर तक किसानों को समझाया गया। टोकन वितरण के लिए लिस्ट बनाई गई। किसानों का कहना था कि वह पिछले 10 दिनों से पीसीएफ व सोसायटी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल पा रहा है।