खेल दिवस के उपलक्ष्य में हीरोज क्रीड़ा समिति की तरफ से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 29 अगस्त तक होगा। नॉकआउट टूर्नामेंट झांसी फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से कराया जाएगा।
टूर्नामेंट में वही टीम व खिलाड़ी भाग लेंगे जिनका क्लब रजिस्ट्रेशन और खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन व सीआरएस नंबर होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी टीम की एंट्री नहीं दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में जो भी टीम प्रतिभाग करना चाहती है वह जिला सचिव वहीद ख़ान संपर्क से करें और अपनी टीम की एंट्री 22 अगस्त तक करा लें।
मीटिंग में अध्यक्ष जस्टिन सिंह, हीरोज क्रीड़ा समिति के सचिव तुषार सिंह, संरक्षक डॉक्टर तनवीर अहमद, अतीक अंसारी, मातादीन यादव मौजूद रहे।