
गणेश चतुर्थी को लेकर शहर के मूर्तिकार तैयारी में जुट हुए हैं। अलग-अलग साइज में गणेश जी की मूर्तियां तैयार की जा रही हैं। गणपति के भक्त अपने आराध्य को घर लाकर उनकी स्थापना कर पूजा करते हैं। 11 दिन तक बड़े हर्ष और उल्लास से उत्सव की तरह पूजा की जाती है। सड़क किनारे तैयारी हो रही मनमोहक गणेश जी की मूर्तियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं। 27 अगस्त से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है l इसके लिए नगर में जगह-जगह पूजा पंडालो में गणेश जी की प्रतिमा विराजमान की जाएंगी l इन मूर्तियों को तैयार करने के लिए मूर्तिकार लगे हुए हैं।