
चमनगंज किराना बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर अंगूठी खरीदने पहुंचे पुरुष व महिला ने 50 हजार रुपये की सोने की अंगूठी चोरी कर ली। दुकानदार को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने दोनों की तलाश में पूरा बाजार खंगाल डाला, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला। हालांकि, घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लेकिन, संवाद न्यूज एजेंसी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।