बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेटियों को बड़ा संदेश दिया है, उन्होंने कहा कि जब भी आप पति का चुनाव करें तो ध्यान रखें कि वह शराबी ना हो। उन्होंने यूनिवर्सिटी को भी आदेश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में कोई भी अध्यापक शराब न पीता हो, संकल्प कराइये।
राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कितनी हत्याएं हो रही हैं उनके आंकड़े तो आते ही नहीं है। यह क्यों हो रहा है… जो हमारा युवा है उनको सही दिशा बताने के लिए उनके द्वारा ऐसे विषयों पर वर्कशॉप होना चाहिए। जो संस्थाएं इस पर काम करती हैं वहां ले जाकर इनका सहयोग करना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा किसको पता नहीं है शराब से क्या होता है फिर भी… संकल्प करवाइए यूनिवर्सिटी में कोई अध्यापक ऐसा ना हो जो शराब पीता हो ना कोई ऐसा स्टूडेंट हो। खास तौर पर मैं बेटियों से कहूंगी आप अपने पति का सलेक्शन करो तो वह शराब न पीता हो इसका विशेष ध्यान रखें। राजभवन में सुनते-सुनते थक जाती हूं लेकिन इस पर कोई चिंता नहीं कोई वर्कशॉप नहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा अभियान चलाइए गांव जाइए। यूनिवर्सिटी भी इस अभियान में शामिल हो। गांव के लोगों को शराब से होने वाले दुष्प्रभावों को बताकर जागरूक करिए। यही अवार्ड है।
छोटे-छोटे बच्चे भीख मांग रहे हैं इनसे जो आता है परिवार खाता रहता है, उनके जीवन का क्या। राज्यपाल ने छात्रों से कहा कई संस्थाएं हैं उनके पास जाइए उनसे जुड़िए। कहिए हम भी आपके साथ जुड़ते हैं। गुजरात में हमने ऐसी व्यवस्था की है आज कोई सड़क पर भिक्षा मांगते हुए नहीं दिखाई देगा।
सुनिए राज्यपाल की स्पीच
https://www.amarujala.com/video/uttar-pradesh/jhansi/video-jhansi-governor-anandiben-patel-said-this-special-thing-at-the-convocation-ceremony-listen-to-the-video-2025-08-27