Jhansi: Governor Anandiben Patel said this special thing at the convocation ceremony, listen to the video

राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा किसको पता नहीं है शराब से क्या होता है फिर भी… संकल्प करवाइए यूनिवर्सिटी में कोई अध्यापक ऐसा ना हो जो शराब पीता हो ना कोई ऐसा स्टूडेंट हो। खास तौर पर मैं बेटियों से कहूंगी आप अपने पति का सिलेक्शन करो तो वह शराब न पीता हो इसका विशेष ध्यान रखें। राजभवन में सुनते-सुनते तक जाती हूं लेकिन इस पर कोई चिंता नहीं कोई वर्कशॉप नहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा अभियान चलाइए गांव जाइए यूनिवर्सिटी भी इस अभियान में शामिल हो। गांव के लोगों को शराब से होने वाले दुष्प्रभावों को बताकर जागरूक करिए। यही अवार्ड है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *