बिजौली औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 में खाली पड़े प्लॉटों पर खुलेआम अवैध खनन कर दबंग जेसीबी से मिट्टी उठा रहे हैं। दिन-रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी उठाने की लोगों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अफसर आंख बंद कर हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं।
झांसी जनपद में उद्योग के बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा बिजौली ग्रोथ सेंटर फेज-2 में हाउसिंग व औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट का आवंटन किया है। इधर आवंटियों द्वारा प्लॉटों पर निर्माण शुरू भी नहीं कराया गया, कि अवैध खनन करने वाले दबंगों ने खुलेआम प्लॉटों से अवैध खनन कर मिट्टी खोदकर बेचने का काम शुरू कर दिया है। दिन-रात जेसीबी मशीन से खोदी जा रही प्लॉटों की मिट्टी ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए निकल रही है और जिम्मेदार विभाग के अफसर आंख बंद कर हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए है। इतना ही नही क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार कहते हैं कि फेज-2 में औद्योगिक व हाउसिंग प्लॉटों से मिट्टी उठाने की शिकायत मिली थी, मामले की छानबीन कराई जा रही है। हालांकि उन्होंने अवर अभियंता व स्टॉफ की कमी होने की बात कहीं है।