गुरसरांय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में एस.आई.आर. के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। तालाब के गांधी पार्क पर गठबंधन की एक बैठक पीसीसी सदस्य रमेश मोर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वोट पुनरीक्षण के विरोध में नारे लगाते हुए विरोध किया गया।
जैसे ही कार्यकर्ता आगे बढ़े कि तहसीलदार मजिस्ट्रेट अमृतलाल, थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज ब्रजेश भार्गव, सदर लेखपाल अनुज देंगरे आदि ने पुलिस बल के साथ कार्यकर्ताओं को बस स्टैंड पर रोक लिया। जिसपर कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की बात मानकर बस स्टैंड पर ही सभा कर वोट चोरी के नारे लगाए।
सभा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सूरज माते, जिला उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी, अशोक सेन सहित अन्य नेताओं ने विचार व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट से आपके नाम काटे जा सकते है, आप सतर्क रहें। नेताओं ने चुनाव वोट चोरी किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि अब सभी दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर इसका विरोध करते हैं।
इस अवसर पर सपा के नगर अध्यक्ष राकेश सोनी, कश्मीर सिंह घोष, धर्मदास कुशवाहा, अभिषेक चतुर्वेदी, शिशुपाल सिंह, गगन यादव, रमाशंकर मोदी, पप्पू परिहार, मन्नू सोनी, इकराम खान, नजीर माते, आत्माराम, गया मिस्त्री एवं लल्लू नेता, मुहम्मद हलीम,मुमताज खान,राजेन्द्र सोनी महेश जोशी, जन अधिकार पार्टी के राकेश कुशवाहा, धर्मेंद्र प्रजापति, अजय मौर्या सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में आभार व्यक्त पूर्व चेयरमैन रमाशंकर मोदी ने किया।