झांसी के बबीना के पूरा गांव निवासी रंजीत यादव के 12 साल के इकलौते बेटे साहिल की सोमवार को धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। बेरहमी से उसके निजी अंग पर वार कर लहूलुहान कर दिया गया। घर से करीब दो सौ मीटर दूर बने भूसा घर से उसकी खून से सनी लाश बरामद हुई।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। कमरे के अंदर भूसे के ढेर से हत्या में इस्तेमाल हुआ हसिया बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक छानबीन में पारिवारिक रंजिश की बात सामने आई है।
परिवार के ताई-ताऊ समेत तीन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरा गांव निवासी रंजीत बड़ागांव स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनका बेटा साहिल मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सातवीं का छात्र था। सोमवार को बारिश होने से वह स्कूल नहीं गया।
परिजन के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे खेत पर जाने की बात कहकर साहिल निकला था। शाम चार बजे तक लौटकर नहीं आया। बारिश में उसके न लौटने से मां कांति परेशान होकर उसे तलाशने लगी। आस-पड़ोस में भी उसका पता नहीं चला।