अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सूरज की तपिश के चलते सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम पारा 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से झांसी प्रदेश में सबसे ज्यादा तपा। मौसम विभाग ने मंगलवार से लू चलने का पूर्वानुमान जताया है।
सोमवार सुबह से ही आसमान साफ रहने से चटक धूप खिली हुई थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे सूरज की तपिश बढ़ती रही। चिलचिलाती धूप की वजह से खासकर दोपहर में प्रमुख चौराहों और बाजारों में लोगों की भीड़ भी कम नजर आई। अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक है। ऐसे में बुंंदेलखंड के हमीरपुर जिले के साथ झांसी में दिन का पारा प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। वहीं, न्यूनतम पारा 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है।
बस्ती (24 डिग्री) और बलिया (23.5 डिग्री) के बाद झांसी की रात सबसे ज्यादा गर्म रही। मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को लू चलने की संभावना है। हालांकि, बुंदेलखंड में एक-दो दिन में पूर्वी दिशा से भी हवाएं आने लगेंगी। ऐसे में बृहस्पतिवार से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
सिरदर्द, चक्कर और बुखार के मरीज बढ़े
तेज गर्मी के चलते सिरदर्द, चक्कर और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. डीएस गुप्ता का कहना है कि मुंह सूखना, शरीर में पानी की कमी आदि समस्या लेकर भी मरीज आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग गर्मी से बचाव करें और पर्याप्त पानी पीते रहें।