नवाबाद थानांतर्गत करगुवांजी में चार दिन से बंद मकान को बदमाशों ने निशाना बना डाला। दरवाजे के ताले चटकाकर घर में बदमाश 20 लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट समेत कई सबूत एकत्रित किए हैं।
करगुवांजी में बने खाटू श्याम मंदिर के पास सेना में तैनात संतोष कुमार का मकान है। उनकी पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। इसके चलते करीब तीन माह पहले उपचार कराने दिल्ली चली गईं। उनके घर में टहरौली थानातंर्गत बाजना के व्यक्ति किराये पर रहता था, जो चार दिन पहले घर में ताला लगाकर चला गया। रविवार की शाम को जब वह लौटा तो घर के ताले टूटा देखा।
उसने तुरंत मकान मालिक फौजी को सूचना दी। उसकी सूचना पर नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। घर के अंदर की आलमारियों के ताले टूटे पड़े मिले और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। इस पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों के फिंगर प्रिंट लिए।
वहीं, पुलिस ने बदमाशों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष 20 लाख से ज्यादा के जेवर चोरी होने की बात कह रहा है। उनसे चोरी हुए जेवर की लिस्ट मांगी गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।