
हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति की अगुवाई में झांसी पुलिस ने तिरंगा रैली निकाली। राष्ट्रीय एकता व देशभक्ति का संदेश देते हुए तिरंगा लेकर मार्च किया। पुलिसकर्मी देश भक्ति के गीत एवं नारे लगाते हुए चल रहे थे। पुलिस लाइन से आरंभ होकर तिरंगा यात्रा इलाइट चौराहे तक पहुंची। यहां से वापस पुसिल लाइन तक गई। तिरंगा यात्रा में अग्निशमन विभाग के वाहनों को भी शामिल किया गया। इस दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी आरए डॉ. अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अरीबा नोमान, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, मुख्य अग्नि समन अधिकारी राजकिशोर राय समेत कई थानों से पुलिस बल भी मौजूद रहा।