वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। यह ट्रेन वाराणसी से प्रत्येक सोमवार (13 अक्तूबर से 17 नवंबर) और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार (14 अक्तूबर से 18 नवंबर) तक चलेगी।
पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़भाड़ को लेकर रेलवे ने वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (04226) का संचालन शुरू किया है। प्रत्येक सोमवार को यह ट्रेन (रात) 01:35 बजे से वाराणसी से चलेगी। जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई होते हुए 13:40 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन आएगी। मुंबई अगले दिन (दोपहर) 14:25 बजे पहुंचेगी।
वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यह ट्रेन (04225) प्रत्येक मंगलवार (शाम) 16:55 बजे चलेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अगले दिन (दोपहर) 13:00 बजे पहुंचेगी। वाराणसी अगले दिन 2:05 बजे पहुंचेगी। 16 कोच की गाड़ी में 4 एसी द्वितीय, 9 एसी तृतीय, 2 एसएलआर सहित पेंट्रीकार की सुविधा है।