
पिता ने अपने 3 वर्षीय बेटे को पत्नी के मायके में से उठाने के लिए अगवा की साजिश रच डाली। अपने दो साथियों के साथ नकाब में पत्नी के घर आ धमका और जबरन बेटे को उठाकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। दो आरोपियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया है।
मऊरानीपुर में गोपालगंज मऊरानीपुर निवासी वर्षा जोशी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि 18 सितंबर की दोपहर 12:30 बजे वह अपने घर के अंदर अपने तीन वर्षीय पुत्र वरुण को दूध पिला रही थी। इसी दौरान करनैल कॉलोनी गोराया जिला जलंधर पंजाब निवासी पति रमन शर्मा अपने दो साथियों के साथ बाइक से आया। तीनों अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। घर के अंदर आते ही तीनों गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान बेटे को रमन शर्मा जबरदस्ती उठाकर ले गया। मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार ने बताया कि बच्चा पिता के साथ पंजाब में सुरक्षित है। उसके लाने के लिए टीम भेज दी गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है।