
मऊरानीपुर विकास खण्ड परिसर में उद्यमी मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ रश्मि आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल, ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह परिहार, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार, नगर अध्यक्ष रोहित सोनी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद सरस्वती वंदना की गई। अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। इस उद्यमी मेले का आयोजन डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स संस्था एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन झांसी के सहयोग से किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों, विशेष रूप से महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों, स्थानीय उद्यामियों को विभिन्न सरकारी योजनाओ, वित्तीय संसाधन, व्यवसाय प्लान, नवीन उद्यम है। मेले में 25 से अधिक विविध प्रकार के स्टॉल लगाये गये। जिनमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद के स्टॉल लगाए गये।
