
{“_id”:”68f380a8e32990615600598b”,”slug”:”video-jhansi-more-than-two-quintals-of-marijuana-recovered-from-a-truck-going-from-odisha-to-punjab-ssp-gives-information-2025-10-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: उड़ीसा से पंजाब जा रहे ट्रक से दो कुंतल से अधिक गांजा बरामद, जानकारी देते एसएसपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी पुलिस ने थाना चिरगांव इलाके से करीब दो कुंतल दस किलो गांजा ट्रक से पकड़ा है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि आरोपी का नाम इलियास खान है जो बिहार थाना बरौली इलाके का रहना वाला है। यह ट्रक को उड़ीसा से पंजाब ले जा रहा था। गांजा की अनुमानित कीमत करीब 82 लाख बताई जा रही है।