12-year-old child murder in Jhansi who mysteriously missing from home body buried in straw

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

ललितपुर में लापता 12 वर्षीय किशोर की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उसका शव भूसे के अंदर पॉलिथीन के नीचे दबा हुआ मिला है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर सहित फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।

कोतवाली अंतर्गत ग्राम कल्यानपुरा निवासी पवन (12) पुत्र विजय बुधवार की शाम करीब 6 बजे घर से रहस्मय तरीके से लापता हो गया था। जिसकी परिजनों सहित गांव के लोग अलग-अलग दिशाओं में खोजबीन में जुटे हुए थे। रात भर पवन की खोजबीन की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। 

गुरुवार को परिजन और गांव के लोगों ने एकबार फिर खोजना शुरू किया। गांव के कुछ लोग घर के पास ही बने भूसे वाले घर में पहुंचे। उन्होंने यहां पर भूसे के अंदर खोजना शुरू किया। अभी लोगों ने कुछ गहराई तक ही खोजबीन की थी कि भूसे के अंदर एक पॉलीथिन मिली। जब उसे हटाया तो उनके होश उड़ गए। 

क्योंकि पॉलीथिन के नीचे रात भर से लापता पवन की लाश पड़ी थी। भूसे में पवन की लाश मिलने की सूचना मिलने पर गांव के भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पवन की लाश को बाहर निकाला तो उसके हाथ व पैर में चोट के निशान थे तो गले में रस्सी से गला घोंटने के निशान बने थे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *