
{“_id”:”6901fed203fb654e27082294″,”slug”:”video-jhansi-newly-born-municipal-commissioner-takes-charge-these-works-will-be-given-priority-2025-10-29″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी: नवागत नगर आयुक्त ने संभाला कार्यभार, इन कामों पर रहेगी प्राथमिकता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

नवागत नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने कार्यभार संभाला। उन्होंने बताया कि नगर वासियों की जो मूलभूत सुविधाएं हैं जैसे साफ सफाई, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, पार्क की व्यवस्थाएं दुरस्त की जाएगी। इसके अलावा लोगों किया आवश्यकता है। क्या उनकी डिमांड है इस पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पहले वह प्रयागराज में एसडीएम और हरदोई और अलीगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी कुंभ मेला में रही हैं। इसके बाद उनकी जॉइनिंग झांसी में हुई है।