संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत झांसी शहर को 100 इलेक्टि्रक बसों का आवंटन हो सकता है। इसके लिए परिवहन निगम ने कवायद तेज कर दी है। नई बसों के मिलने से शहर में 125 बसों का संचालन झांसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। अभी 25 बसें झांसी से चिरगांव, बरुआसागर समेत कई मार्ग पर चल रही हैं। अभी यात्रियों को औसत 10 से 15 मिनट में दूसरी बस मिलती हैै। नई बसें और मिलने से हर तीन से पांच मिनट में सुविधा मिलने लगेगी। ई-बस प्रबंधन मुख्य मार्ग के साथ ही बसों को कनेक्टिंग रूट पर भी चलाएगा। इससे ई-रिक्शों के बेतरतीब संचालन और हर रूट पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। इस संबंध में सीईओ संतोष कुमार का कहना है कि शासन से बसें आने का प्रस्ताव मिला है, नई बसों के लिए कमेटी द्वारा सर्वे किया जा रहा है। जिसमें स्टेशन बनाना, बसों के स्टॉपेज, चार्जिंग डिपो आदि कामों पर कवायद की जा रही है।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज