– रात भर नाले में पड़ा रहा युवक
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बिजली विभाग के ठेकेदार को सोमवार रात में चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ठेकेदार सड़क किनारे के नाले में जा गिरा। मंगलवार सुबह उसे लोगों ने देखा तो बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुमित शिवहरे (32) पुत्र राजेंद्र शिवहरे निवासी चिरगांव खटिकयाना बिजली विभाग समेत अन्य जगहों पर ठेकेदारी करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब ग्यारह बजे वह घर से किसी काम से बाहर पैदल ही निकल गया। रातभर वापस नहीं आया। सुबह वह चिरगांव थाने के पास एक नाले में लहूलुहान हालत में मिला। पुलिस उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर उसका भाई अमित समेत अन्य परिजन भी पहुंच गए। परिवार में बुजुर्ग मां एवं पत्नी समेत तीन माह की बच्ची है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।