संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Wed, 24 May 2023 01:30 AM IST
– एडी बेसिक ने दो सदस्यीस जांच कमेटी में एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बीएसए कार्यालय में सुरक्षा के इंतजाम के नाम पर खेल करने की शिकायत पर एडी बेसिक ने जांच समिति गठित की है। उन्होंने जांच समिति से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। बीएसए कार्यालय की बाउंड्रीवॉल ऊंची और मुख्य द्वार मजबूत बनाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत बजट खर्च किया गया था। लेकिन मानक के अनुसार न तो मुख्य द्वार बना और न ही बाउंड्रीवॉल ऊंची हो सकी। मामले की शिकायत पर बीएसए ने लेखाकार से जवाब मांगा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने एडी बेसिक से लिखित शिकायत की। जिसके बाद एडी बेसिक ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी प्रसून जैन और उप निरीक्षक उर्दू राजेश कुमार त्रिपाठी को सौंपी है। एक सप्ताह में दोनों को जांच आख्या देनी है। एडी बेसिक अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि पूरे मामले की बिंदुवार तथ्यात्मक आख्या मांगी गई है। यदि गड़बड़ी मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।