– दम घुटने से तीन एवं दो की झुलसने से हुई मौत, हादसे में बीमा कंपनी के दो अफसरों की गई जान

– दूसरे दिन भी चलता रहा बचाव कार्य

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सोमवार को सीपरी बाजार में दो इलेक्ट्रानिक सामान के शोरूम वीआर ट्रेडर्स एवं वैल्यू प्लस में लगी भीषण आग में एक महिला समेत फाइनेंस कंपनी के दो अफसर, शोरूम के दो अकाउंटेंट और एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। चार शव तो सोमवार की देर रात तक बरामद हो गए थे जबकि मंगलवार की सुबह को शोरूम के कर्मचारी का भी शव बरामद हो गया। इनमें तीन लोगों की मौत दम घुटने से, जबकि दो की जलने से हुई है। प्रशासन ने मरने वाले पांचों लोगों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया है।

सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रामा बुक डिपो चौराहे पर स्थित वीआर ट्रेडर्स में लगी आग ने वैल्यू प्लस इलेक्ट्राॅनिक शो रूम समेत तीसरी मंजिल में स्थित यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी, स्पोटर्स की दुकान और एक बंद कोचिंग संस्थान को अपनी चपेट में ले लिया था। फायर कर्मी रात करीब ग्यारह बजे आग पर काबू पा पाए थे। आग से केकेपुरी निवासी इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर रागनी (58) की मौत हो गई थी। बारह से अधिक लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। आग बुझने के बाद शोरूम में अंदर जाकर तलाशी अभियान शुरू हुआ। रात में करीब दो बजे वैल्यू प्लस की दूसरी मंजिल से बीमा कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी केकेपुरी काॅलोनी निवासी हृदयेश तोमर (32) पुत्र प्रमोद तोमर का शव बरामद हुआ। उनकी दम घुट जाने से मौत हो गई थी। इसके बाद करीब 2.30 बजे कोतवाली क्षेत्र के छनियापुरा निवासी अकाउंंटेंट आमिर खान पुत्र (38) खान मोहम्मद का शव वीआर ट्रेडर्स के बाथरूम में मिला। उसकी झुलस जाने से मौत हुई थी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली निवासी प्रकाश चंद्र (58) पुत्र दुलीचंद का शव भी बाथरूम से बरामद हुआ। उसकी मौत दम घुटने से हुई थी। वीआर ट्रेडर्स से ही तड़के करीब 3.15 पर नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित आनंद भवन 48 चैंबर निवासी अकाउंटेंट अनुज सक्सेना (37) पुत्र जितेंद्र निवासी का शव भी बरामद हो गया। उसकी झुलस जाने से मौत हुई। पुलिस ने इन सभी शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया। सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सात लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि दोनों इमारतों में कुल 12 लोग फंसे थे। इनमें पांच की मौत हो गई, जबकि सात लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। सीपरी बाजार निवासी नीरज शर्मा (32), कमल चौरसिया (22), लहर की देवी निवासी सर्वेश मिश्रा (36), आईटीआई निवासी अंकित सिंह (22), हंसारी निवासी सुभाष रैकवार (25), प्रेमनगर निवासी दयाराम (45) एवं शिवम (26) को सुरक्षित निकाले गए। पांच लोगों को मामूली चोट आई है। इनको पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

क्षतिग्रस्त इमारत की जांच के बाद होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला अफसर समेत पांचों लोगोें के परिजनों को चार -चार लाख रुपये मुआवजा राशि दे दी गई है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को भी क्षतिग्रस्त इमारत की जांच करके कार्रवाई करने को कहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *