अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुधवार को झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीपरी बाजार में हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग की। साथ ही सांसद ने बताया कि पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास द्वारा मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी I इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की।
सांसद ने मुख्यमंत्री से गौना तिराहे से नाराहट होते हुए इंदिरा चौराहे तक लगभग 30 किमी की सड़क के निर्माण, महरौनी-नाराहट-गौना मार्ग निर्माण एवं झांसी में हंसारी ओवरब्रिज की अनापत्ति के संबंध में कैबिनेट की स्वीकृति प्रदान किये जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने सांसद के आग्रह को संज्ञान में लेते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा दिया।
निर्माण कार्यों की स्वीकृति का किया आग्रह
झांसी। सांसद अनुराग शर्मा ने लखनऊ में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति की बैठक में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने झांसी-ललितपुर में वित्तीय वर्ष 2023-24 की विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों की स्वीकृति का आग्रह किया। इसी क्रम में सांसद ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से भेंट कर क्षेत्र की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए अमृत पेयजल योजना-2 के संबंध में चर्चा की।
