– कंपनी की टीम ने झांसी आकर किया सर्वे
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। अडाणी ग्रुप झांसी में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाएगा। इसके लिए जमीन नगर निगम से ली जाएगी। चार्जिंग स्टेशनों से होने वाली आय में निगम को हिस्सेदारी दी जाएगी। परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पिछले दिनों कंपनी की टीम झांसी आकर सर्वे कर चुकी है।
बुंदेलखंड में ई-व्हीकल की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में झांसी की सड़कों पर लगभग डेढ़ हजार ई-व्हीकल दौड़ रहे हैं। लेकिन, इनकी चार्जिंग के सार्वजनिक स्थानों पर प्वाइंट नहीं है। माना जा रहा है कि चार्जिंग की सुविधा मिलने पर इनकी संख्या में तेजी से इजाफा होगा। इसके लिए अब अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल एनर्जी झांसी में करीब 50 सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने जा रही है। कंपनी इसके लिए जमीन नगर निगम से लेगी। जमीन के बदले में चार्जिंग प्वाइंट में होने वाली आय में नगर निगम को हिस्सेदारी दी जाएगी। शासन स्तर पर योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। ई-चार्जिंग प्वाइंट की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पिछले दिनों कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट की अगुवाई में एक टीम झांसी आकर सर्वे भी कर चुकी है।
सेल्फी प्वाइंट जैसे होंगे चार्जिंग स्टेशन
झांसी। अडाणी टोटल एनर्जी द्वारा महानगर में खूबसूरत चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जो देखने में सेल्फी प्वाइंट जैसे होंगे। चार्जिंग स्टेशन कर्मचारी रहित होंगे। लोगों को चार्जिंग के लिए ऑनलाइन पैसा जमा करना होगा। इसके अलावा मशीन में चार्जिंग का समय फीड करना होगा। फीड किए गए समय तक मशीन गाड़ी को चार्ज करेगी और इसके बाद खुद ब खुद बंद हो जाएगी। सभी चार्जिंग प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
शुरुआत में इन स्थानों पर बनेंगे
झांसी। कंपनी शुरुआत में ग्वालियर रोड, बीकेडी चौराहा, इलाइट चौराहा, कचहरी के पास, बस स्टैंड, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, सीपरी बाजार, आवास-विकास, नंदनपुरा, कोतवाली के पास, रानी लक्ष्मीबाई पार्क, अटल एकता पार्क आदि स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। इसके अलावा कंपनी की हाईवे पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है।
ई-व्हीकलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चार्जिंग स्टेशन बन जाने से इनकी संख्या में और भी तेजी से इजाफा होगा। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी यहां चार्जिंग स्टेशन बनाने जा रही है।
– मनीष चौधरी, उपायुक्त उद्योग