अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला अधिवक्ता संघ का मतदान हुआ, जिसमें 1732 अधिवक्ताओं में से 1575 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत रिकाॅर्ड 90 प्रतिशत से अधिक रहा। प्रत्याशी आखिरी वक्त तक हवा का रुख अपनी ओर मोड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए रहे। मतदान की समाप्ति के बाद सुरक्षा के बीच मतपेटियां स्ट्रांग रूम में जमा कराई गईं।
कचहरी के पास स्थित झांसी क्लब में बनाए गए मतदान स्थल में सोमवार को सुबह 8.15 बजे मतदान की शुरुआत हुई। सुबह से ही यहां वोट डालने के लिए वकीलों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो मतदान की समाप्ति तक शाम 5.15 बजे तक अनवरत रूप से जारी रहा। मतदान के दौरान मतदान स्थल के बाहर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जमा रहे और वे वकीलों से वोट मांगने में जुटे रहे। मतदान की समाप्त तक 1732 अधिवक्ताओं में से 1575 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद वोट डालने वाले वकीलों की संख्या 1436 बताई गई थी। लेकिन, पर्चियों की गणना के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 1575 पर पहुंच गया।
मतदान की समाप्ति के बाद एल्डर्स कमेटी की देखरेख में मतपेटियां कचहरी परिसर में स्थित पुस्तकालय भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पहुंचाई गईं। स्ट्रांग रूम में मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
कल होगा 46 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
झांसी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में 18 पदों पर 46 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चार-चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पांच, कोषाध्यक्ष पद पर छह और संयुक्त सचिव (प्रकाशन) व संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर दो प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा वरिष्ठ सदस्य के छह पदों पर 12 और कनिष्ठ सदस्य के छह पदों पर 11 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि, संयुक्त सचिव (प्रशासन) व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक-एक प्रत्याशी के सामने आने से निर्विरोध निर्वाचन पहले से ही तय हो चुका है।
वोटों की गिनती कचहरी परिसर में स्थित पुस्तकालय भवन में बुधवार को सुबह आठ बजे से मतगणना की समाप्ति तक होगी।
प्रत्याशियों की लेटलतीफी से देरी शुरु हुआ मतदान
झांसी। जिला अधिवक्ता संघ का मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होना था। इससे पहले प्रत्याशियों को मतदान स्थल पर पहुंचना था, परंतु कई प्रत्याशी देरी से पहुंचे, जिससे मतदान सुबह 8.15 बजे शुरू हुआ। इसके बाद एल्डर्स कमेटी ने समाप्ति का समय बढ़ाते हुए शाम 5.15 बजे तक मतदान कराया।
एलईडी स्क्रीन पर हुआ प्रसारण
झांसी। अधिवक्ता अपने मताधिकार का आसानी से प्रयोग कर सकें, इसके लिए एल्डर्स कमेटी की ओर से भरपूर इंतजाम किए गए थे। मतदान स्थल के भीतर जगह-जगह कूलर लगाए गए थे और बैठने के लिए सोफों की व्यवस्था की गई थी। ठंडे पानी का भी इंतजाम रखा गया था। साथ ही महिला व बुजुर्ग अधिवक्ताओं के प्राथमिकता से वोट डलवाए गए। इसके अलावा दो बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गईं थीं, जिस पर मतदान का लाइव प्रसारण किया जा रहा था।
मोबाइल ले जाने को लेकर हुई नोकझोंक
झांसी। एल्डर्स कमेटी की ओर से मतदान स्थल पर प्रत्याशी व मतदाता सभी के लिए मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित कर दिया गया था। सुबह कुछ अधिवक्ता अपने साथ मोबाइल जाने लगे, जब उन्हें टोका गया तो वे नोकझोंक पर उतारू हो गए। बाद में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के समझाने पर वे माने।