चार सालों से लगातार अनुपस्थित चल रही शिक्षिका, ग्रामीण ने कहा-प्रभावित हो रही बच्चों की पढ़ाई

मंडलायुक्त ने दिए जांच के निर्देश

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। चार साल से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही एक शिक्षिका पर कार्रवाई न होने से नाराज एक ग्रामीण ने आत्मदाह करने की धमकी दी है। मामले में मंडलायुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं।

टहरौली तहसील के ग्राम परसा में नियुक्त शिक्षिका वर्षा ओझा पिछले कई सालों से अनुपस्थित चल रही हैं। एक ग्रामीण रामलाल ने इस संबंध में मंडलायुक्त को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षिका पिछले चार साल से स्कूल नहीं आ रही हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि अनुपस्थिति के बावजूद शिक्षिका का वेतन निर्गत किया जा रहा है। मामले में दो तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी और एक लिपिक भी संलिप्त हैं।

रामलाल ने शिकायती पत्र में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर 12 जून को आत्मदाह कर लेने की धमकी दी है। जिसके बाद मंडलायुक्त ने एडी बेसिक को मामले की जांच कराकर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।

एडी बेसिक अरुण कुमार ने बताया कि जांच के लिए बीएसए को निर्देश दिए गए हैं। बीएसए नीलम यादव ने बताया कि शिक्षिका की जांच करवाई जा चुकी है, शिक्षिका को निलंबित किया जा चुका है। शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया था। मामले में फिर से जांच कराई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *