फोटो..
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। महानगर में लोगों और पर्यटकों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने, पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) के तहत जल्द ही 181 ई-साइकिल उपलब्ध कराई जाएंगी। शुरुआत में 15 से 20 स्थानों पर पार्किंग स्टेशन बनाए जाएंगे। मामूली शुल्क पर लोग एक से दूसरे स्थान तक जाने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।
शहर में ये सुविधा शुरू करने के लिए शनिवार को जेएससीएल ने भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक साइकिल शेयरिंग सेवा प्रदाता एमवाईबीवाईके के साथ साझेदारी की है। ई-साइकिल पेडल सहायता से लैस होंगी। इसे दैनिक कामकाज, आवागमन के लिए ई-स्कूटर की तरह चलाया जा सकता है। एप पर पंजीकरण करने के बाद एमवाईबीवाईके मोबाइल एप के जरिए सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। उपयोगकर्ता कुछ घंटे, एक दिन, एक सप्ताह या एक महीने के लिए सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। अभी अहमदाबाद, इंदौर, कोच्चि, मुंबई, नागपुर और उदयपुर शहरों में ये व्यवस्था है। जेएससीएल के सीईओ पुलकित गर्ग ने कहा कि झांसी एक लोकप्रिय पर्यटन शहर बन गया है, जो साल भर घरेलू और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। अब एमवाईबीकेवाई ने शहरवासियों के लिए ई-साइकिल की पेशकश की है। एमवाईबीकेवाई के सीईओ और संस्थापक अरिजीत सोनी ने कहा कि पूरा विश्वास है कि ई-साइकिल झांसी में आरामदायक तरीके से घूमने के लिए फायदेमंद साबित होगी