– नगर निगम में भी हो चुका है गृहकर में छूट का प्रस्ताव पारित
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नगर निगम के बाद अब नगर पालिका चिरगांव ने भी गृहकर में आधे से भी ज्यादा कटौती का प्रस्ताव पास कर कमिश्नर को भेज दिया है। इसमें गरीबों को विशेष रियायत देने का प्रावधान किया गया है।
निकाय चुनाव में नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी रहे बिहारीलाल आर्य ने लोगों से हाउस टैक्स में कटौती का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद बिहारीलाल आर्य ने नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इसके बाद प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। अब गेंद शासन के पाले में है। नगर निगम के रास्ते पर नगर पालिका चिरगांव भी चल पड़ी। नगर पालिका की पहली ही बैठक में गृहकर में कटौती के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। वर्तमान में चिरगांव में चार रुपये प्रति वर्गफुट की दर से गृहकर वसूला जा रहा है, जिसे कम कर डेढ़ रुपये प्रति वर्गफुट करने का प्रस्ताव पास किया गया। जबकि, निम्न आय वर्ग के लोगों से महज 50 पैसे प्रति वर्गफुट गृहकर वसूले जाने पर मुहर लगाई गई है। नगर पालिका द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव को अब मंडलायुक्त के पास भेज दिया गया है। गृहकर में कटौती के संबंध में आगे की कार्यवाही मंडलायुक्त द्वारा की जाएगी।
चिरगांव नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने मनमाने ढंग से गृहकर बढ़ा दिया था। बोर्ड की पहली बैठक में कटौती का प्रस्ताव पास कराया गया, जिसे मंडलायुक्त के पास भेज दिया गया है। – संझले राजा, अध्यक्ष-नगर पालिका, चिरगांव
