संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला महिला अस्पताल में मिल्क बैंक को स्थापित किया जाएगा। बैंक में मां अपने दूध को दान कर सकेंगी। आधुनिक तकनीक के माध्यम से दूध को सुरक्षित रखा जाएगा। जरूरतमंद बच्चों को दूध का सेवन कराया जाएगा।
मिल्क बैंक में कोई भी मां अपना दूध दान कर सकेंगी। लेकिन इसमें वह मां भी डोनेट कर सकती हैं जिसके नवजात की मौत हो चुकी हो। दूध दान पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा। इसमें माताओं का पंजीकरण कराया जाएगा। दान करने वाली मां का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। वहीं कोविड और एचआईवी पाजिटिव मां के नवजातों को मिल्क बैंक से ही दूध पिलाने की व्यवस्था की जाएगी। जिससे की नवजात को मां के आंचल का दूधा मिल सके। दान किए गए दूध को आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुरक्षित रखा जाएगा। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में मिल्क बैंक को स्थापित किया जाएगा। इसके लिए विभागीय प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। मिल्क बैंक नवजातों के लिए काफी कारगर साबित होगा।