अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सराफा कारोबारी के घर में काम करने वाले नौकर ने अलमारी में रखी करीब साढ़े चार किलो वजन की चांदी की सिल्ली समेत पंद्रह ग्राम सोना एवं करीब 58 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। कारोबारी ने नौकर के खिलाफ कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

सराफा कारोबारी शशांक पटौरिया परिवार के संग इतवारी गंज के सिद्धनगर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले माह उनकी मां शिरड़ी दर्शन को गई थीं। वह भी अपनी रिश्तेदारी में चले गए। पूरे घर की चाभी उन्होंने अपने यहां पिछले कई साल से काम करने वाले नौकर नितिन को दे दी थी। रिश्तेदारी से वापस आने पर जब उन्होंने अपनी अलमारी खोली तब उसमें रखा सामान गायब था। जांच-पड़ताल करने पर अलमारी में रखी करीब साढ़े चार किलो चांदी की सिल्ली, 15 ग्राम सोना एवं 58 हजार नकदी गायब मिली। शुरू में नितिन ने इससे अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन, जब शशांक की मां ने उससे पूछा तब उसने यह सारी चीजें अपने घर में रखे होने की बात कुबूली। उसने यह सारा सामान वापस करने का वायदा किया। इसके बाद मौका पाकर भाग निकला। सराफा कारोबारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल संजय गुप्ता के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *