अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नवाबाद इलाके में पति ने ही पत्नी का अश्लील वीडियो बना लिया। उसको दिखाकर वह पत्नी से पैसों की डिमांड करता था। न देने पर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर पत्नी ने नवाबाद थाने में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। टीकमगढ़ निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात गुमनावारा निवासी एक युवक से हुई। युवक के साथ उसने प्रेम विवाह किया। युवक उसे अपने साथ गुमनावारा लेकर आया लेकिन, यहां उसके ससुर साथ में रखने को राजी नहीं हुए। पति ने किराये का मकान ले लिया। इसी बीच पति शराब पीने लगा। शराब पीने की वजह से वह उससे गलत काम कराना चाहता था। जब उसने मना किया तो पति ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गलत काम करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर मारपीट करता है। पीड़िता की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।