अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद खान और शूटर मोहम्मद गुलाम की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की जांच के लिए दो सदस्यीय न्यायिक आयोग झांसी आएगा। आयोग के समक्ष कोई भी व्यक्ति मुठभेड़ के संबंध में अपने बयान दर्ज करा सकता है।
पारीछा प्लांट के पास 13 अप्रैल को एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में असद और मोहम्मद गुलाम मारे गए थे। इसकी जांच दो सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग द्वारा की जा रही है। आयोग की टीम दो दिन के लिए झांसी आ रही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति मुठभेड़ के संबंध में सर्किट हाउस में 17 अगस्त को दोपहर एक से शाम पांच और 18 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक अपने बयान दर्ज करा सकता है।
बता दें कि मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच भी जारी है, परंतु घटना के चार माह के दौरान भी अब तक कोई भी बयान दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया है।