संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। डेंगू के मरीजों की वास्तविक संख्या की जानकारी के साथ ही मरीजों के इलाज की निगरानी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के निजी पैथोलॉजी, अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों को डेंगू के मरीजों की रिपोर्ट यूनिफाइड डिसीज सर्विलांस प्रोजक्ट (यूडीएसपी) पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग द्वारा नोटिस जारी कर सभी को जानकारी दी गई है।
डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा होते ही स्वास्थ्य महकमें की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। सरकारी अस्पतालों की पैथोलॉजी में जांच की रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के पास उसकी जानकारी होती है। लेकिन निजी अस्पतालों एवं पैथोलॉजी पर जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसे में डेंगू के मरीजों की निगरानी करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अब यूडीएसपी पोर्टल पर करना अनिवार्य कर दिया गया है। पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य निदेशालय के अफसर में मरीजों की संख्या देख सकेंगे। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी संचालकों को डेंगू के मरीज की रिपोर्ट यूडीएसपी पोर्टल पर दर्ज करना होगी।
