संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिला अस्पताल में नर्सों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से मंडलीय प्रमुख अधीक्षक की अध्यक्षता में पांच डॉक्टरों की समिति का गठन किया गया है। अस्पताल सुधरीकरण समिति के सदस्य ही नर्सों की ड्यूटी तय करेंगे।
अस्पताल में नर्सों की संख्या लगभग 44 है। जिसमें से नियमित नर्स 19 और आउटसोर्सिंग व संविदा नर्स की संख्या 25 है। नर्सों की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी मेटर्न के कंधों पर थी। लेकिन ड्यूटी लगाने को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। लिहाजा अब नर्सों की ड्यूटी लगाने के साथ ही निगरानी के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति में डॉ. सुशील कुमार गुप्ता, डॉ. एसएन कंचन, डॉ. डीके राय, डॉ. दीपशिखा, डॉ. शिकाफा जाफरीन को नियुक्त किया गया है। मंडलीय प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने बताया कि नर्सों की ड्यूटी लगाने के साथ ही निगरानी के लिए अस्पताल सुधरीकरण समिति का गठन कर दिया गया है। समिति के सदस्य ही नर्सों की ड्यूटी लगाएंगे।