– लक्ष्मीताल में लगाई गई है रानी लक्ष्मीबाई की 21 फीट ऊंची प्रतिमा

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। जुलाई में झांसी वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। लक्ष्मी और आंतिया ताल में लोग बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। दोनों तालाबों पर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहा काम अंतिम चरण में है। वहीं, जीआईसी में मिनी स्टेडियम का काम भी इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।

महानगर के सबसे पुराने लक्ष्मीताल का स्मार्ट सिटी के तहत 39.32 करोड़ की लागत से विकास कराया जा रहा है। यहां गिरने वाले नालों को टैप किया गया। साथ ही 2.10 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल का निर्माण हुआ है। चारों ओर पाथवे, पार्किंग, खाने-पीने के लिए दुकानें, ताल को देखने के लिए व्यू प्वांइट, पार्क के चारों ओर लैंड स्केपिंग, पानी के भीतर लाइट लगाई गई है। ताल के बीच में रानी लक्ष्मीबाई की 21 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है। जुलाई में यहां काम पूरा हो जाएगा। ताल में आधुनिक बोट एवं बोटिंग डेक बनाई गई है। लोग यहां बोटिंग का आनंद ले सकेंगे।

वहीं, 7.41 करोड़ से आंतिया ताल में सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है। यहां का पानी साफ कराया जा रहा है। फाउंटेन लगा दिए गए हैं। इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में तैयार किया जा रहा है। यहां भी बोटिंग प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। कैफे व रेस्टोरेंट भी बन रहा है। लक्ष्मीताल के साथ ही इसका काम भी जून के अंत तक पूरा हो जाएगा।

इसके अलावा जीआईसी में 15.19 करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है। यहां हॉकी टर्फ तैयार हो रहा है। सिंथेटिक टर्फ से क्रिकेट पिच बनाई जा रही है। घरेलू क्रिकेट मैच कराने के लिए मानक के मुताबिक ग्राउंड एवं अभ्यास पिच बन रही है। फुटबॉल, वालीबॉल, टेनिस, बैडमिंटन एवं थ्रो बॉल के खिलाड़ियों के लिए भी यहां व्यवस्था होगी। सुविधाजनक चेजिंग रूम भी यहां तैयार हो रहा है। चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बन रही है। पैनल लाइटिंग का भी इंतजाम हो रहा है।

आंतिया ताल में लगेगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा

आंतिया ताल में 12 फीट की स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाई जाएगी। ये प्रतिमा जयपुर से बनकर आएगी। बताया गया कि प्रतिमा भी लगभग तैयार हो चुकी है।

आंतिया ताल, लक्ष्मीताल और मिनी स्टेडियम का काम तेजी से चल रहा है। जून के अंत तक तीनों ही कामों को पूरा कर लिया जाएगा। – अरुण कुमार, महाप्रबंधक, स्मार्ट सिटी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *