पड़ोसी के शोर मचाने पर चोर भागे, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। शहर में चोरी होने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोर सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। अभी पुलिस आईटीआई कॉलोनी निवासी अनुदेशक के आवास में चोरी करने वालों का सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि चोरों ने आईटीआई के प्रधानाचार्य के सरकारी आवास में चोरी का प्रयास कर डाला। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मानसिक भारती यहां स्थित अपने सरकारी आवास में निवास करते हैं। सोमवार को वह अपने एक मित्र के छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए तालबेहट गए हुए थे। आवास के दरवाजे पर वह ताला लगाकर गए थे। रात्रि करीब ढाई बजे उनके पड़ोसी जोकि छत पर मौजूद थे उन्हें खटपट की आवाज सुनाई दी। उन्होंने छत पर देखा तो कुछ लोग प्रधानाचार्य के आवास के दरवाजे की कुंडी काटने का प्रयास कर रहे थे।

यह देखकर उन्होंने शोर मचा दिया तो कुंडी को काट रहे चोर भाग गए। इसकी सूचना पड़ोसी ने प्रधानाचार्य को मोबाइल फोन पर दी तो प्रधानाचार्य ने पुलिस को सूचना दी। आईटीआई प्रधानाचार्य के आवास में चोरी का प्रयास करने की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

आईटीआई प्रधानाचार्य के आवास में चोरों ने चोरी का प्रयास किया था। जिसमें वह सफल नहीं हो सके। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरी के मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा।

अभय नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *