झांसी। नगर निगम में बने आईसीसीसी से 600 सीसीटीवी कैमरे जोड़े जाएंगे। इसके लिए सरकारी व निजी कार्यालयों, कॉलोनी वासियों से उनके यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की सूची मांगी गई है। इसके बाद शहर के चप्पे-चप्पे पर आईसीसीसी के जरिए नजर रखी जा सकेगी।
शासन ने सेफ सिटी परियोजना के लिए झांसी का चयन किया है। इसके लिए शहर में स्थापित कई सरकारी, निजी कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों को नगर निगम में बने आईसीसीसी से जोड़ना है। अपर नगर आयुक्त मो. कमर ने बताया कि नगर के 600 कैमरों को जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए गैर सरकारी संस्थानों, कॉलोनियाें, व्यावसायिक संस्थानों के अलावा व्यक्तिगत रूप से स्थापित कैमरों को आईसीसीसी से जोड़ना है। अभी आईसीसीसी से सौ कैमरे जुड़े हुए हैं। बैठक में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सुजीत कुमार सिंह मौजूद रहे। ब्यूरो
कंपनी के भुगतान से होगी कटौती
झांसी। नगर निगम में मार्ग प्रकाश विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें अपर नगर आयुक्त मो. कमर ने ईईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि पवन शर्मा से पूछा गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक कितने प्रकाश बिंदु सही कराए गए हैं। इस पर प्रतिनिधि द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इस अपर नगर आयुक्त ने कंपनी के भुगतान से कटौती करने के निर्देश दिए।ब्यूरो